करीना कपूर ने एनिवर्सरी पर सैफ अली खान को बताया दुनिया का सबसे हैंडसम आदमी, तो प्रियंका चोपड़ा का आया ये कमेंट

करीना कपूर खान और सैफ अली खान आज शादी की 9वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर करीना ने एक रोमांटिक फोटो पोस्ट की हैं. साथ ही फोटो के बेबो ने खास मैसेज भी लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2021 1:47 PM
an image

Kareena Kapoor- Saif Ali Khan marriage anniversary: बॉलीवुड कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी को नौ साल हो गए हैं. करीना और सैफ 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे और इस दौरान दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. आज शादी के सालगिरह पर बेबो ने अपने पति सैफ के लिए खास पोस्ट लिखा है और एक फोटो भी शेयर की है.

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें सैफ अली खान नजर आ रहे है. ये एक बहुत ही प्यारी और रोमांटिक फोटो है. इसे शेयर कर कैप्शन में बेबो लिखती है, ‘एक बार ग्रीस में…वहां सूप का कटोरा था और हम थे और इसने हमारी जिंदगी बदल दी. दुनिया के सबसे हैंडसम आदमी को हैप्पी एनिवर्सरी’. इस तसवीर में दोनों काफी खुश दिख रहे है.

इस फोटो पर फैंस के साथ- साथ सेलेब्स भी कमेंट कर उन्हें एनिवर्सरी पर बधाई दे रहे है. करीना की बहन करिश्मा कपूर ने कमेंट में लिखा, ‘हमेशा के लिए फेवरेट कपल’. प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी एंड गॉड ब्लेस’. सैफ की बहन सबा ने लिखा, माशा अल्लाह, बहुत सारा प्यार. हैप्पी एनिवर्सरी एक बार फिर से. कई यूजर्स ने भी कपल को बधाई दी.

Also Read: Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar Promo : सलमान खान ने अफसाना खान को सिखाया कड़वा सबक, कहा-चॉइस होता तो मैं…

गौरतलब है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के कूल कपल्स में से एक है. दोनों अक्सर एक- दूसरे के साथ रोमांटिक तसवीरें शेयर करते रहते है. सैफ औऱ करीना के दो बेटे है, जिनका नाम तैमूर और जेह है. तैमूर काफी क्यूट है और अभी से ही उनकी फैन फॉलोइंग काफी है.

फिल्मों की बात करें तो कुछ समय पहले ही सैफ अली खान की फिल्म भूत पुलिस में दिखे थे. फिल्म में यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन कपूर भी नजर आए थे. वहीं, करीना कपूर ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं.

Exit mobile version