Kangana Ranaut Twitter: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. लंबे समय तक सोशल मीडिया से दूरी रखने वालीं कंगना रनौत ने हाल ही में ट्विटर ज्वॉइन किया है. हाल ही में उन्‍होंने एक वीडियो शेयर करते हुए यह ऐलान किया था कि वह अपना ट्विटर अकाउंट खुद हैंडल कर रही हैं. इनदिनों वह सुशांत सिंह राजपूत मामले पर भी खुलकर अपनी राय रख रही हैं और कई चौंकानेवाले खुलासे कर रही हैं. कंगना ने अब फॉलोवर्स की संख्या कम होने को लेकर पोस्ट किया है.

दरअसल एक यूजर ने ट्वीट कर कंगना को बताया कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स की गिनती लगातार गिर रही है. इसी यूजर को जवाब देते हुए कंगना ने लिखा- ‘मैं मानती हूं कि मैं हर दिन 40-50 हजार फॉलोवर्स की संख्या कम होते हुए नोटिस करती हूं. मैं इस प्लेटफॉर्म पर बहुत नयी हूं, लेकिन यह कैसे होता है? ऐसा क्यों हो रहा है इसका कोई आइडिया है?’ कंगना ने इस ट्वीट को ट्विटर इंडिया और ट्विटर सपोर्ट को भी टैग किया.

कंगना ने एक और यूजर को जवाब देते हुए लिखा,’ हम्म, मैं देखती हूं कि राष्ट्रवादियों को हर जगह संघर्ष करना पड़ता है, रैकेट इतना मजबूत है, मैंने देखा क्योंकि कल रात हम एक मिलियन के बहुत करीब थे, खैर, उन सभी के लिए ईमानदारी से माफी जिन्‍हें अपनेआप अनफॉलो किया जा रहा है. यह अनुचित है लेकिन क्या हमें इसकी आदत नहीं हो गई है.’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में वह लगातार बॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस और नामचीन कलाकारों पर जमकर निशाना साध रही हैं. सुशांत केस की जांच सीबीआई सौंपे जाने के बाद कंगना ने खुशी जताई थी और इसके बाद उन्होंने पर्सनल अकाउंट के साथ सोशल मीडिया पर आने का भी फैसला किया. वह लगातार सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करती रहती हैं.

Also Read: कंगना रनौत के सनसनीखेज खुलासों से घबराई मां, आधी रात को फोन कर रो पड़ी, बोलीं- तुम्‍हारी शादी…

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स कनेक्शन के बाद कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके बॉलीवुड पर ही सवाल खड़े कर दिए थे जिसपर जमकर हंगामा हुआ था. कंगना ने पहले ट्वीट में बॉलीवुड को बुलीवुड (Bullywood) लिखते हुए जिक्र किया है ‘अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Bullywood में प्रवेश करती है तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे. यदि ब्लड टेस्ट भी किए जाते हैं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. आशा है पीएमओ इंडिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत Bullywood कहलाने वाले गटर की सफाई करेगी.’

Posted By: Budhmani Minj