Kangana Ranaut Tweet:अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने ट्वीट के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह लगातार बॉलीवुड के कई दिग्गजों पर नेपोटिज्म का आरोप लगा रही हैं. अब उन्होंने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल जैसे कई बॉलीवुड एक्टर पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका हालिया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

कंगना रनौत ने पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए इन कलाकारों को ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने का अनुरोध किया है. उन्होंने ट्वीट किया,’ मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने खून के नमूने देने का अनुरोध करती हूं, ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन के नशे के आदि हैं. हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें, ये युवा लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं यदि वे साफ नमूने पेश करते हैं.’

दरअसल, कंगना ने हाल ही में अपने ट्वीट में बॉलीवुड को बुलीवुड (Bullywood) लिखते हुए जिक्र किया था कि, ‘अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Bullywood में प्रवेश करती है तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे. यदि ब्लड टेस्ट भी किए जाते हैं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. आशा है पीएमओ इंडिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत Bullywood कहलाने वाले गटर की सफाई करेगी.’

Also Read: सोनू सूद ने खोला सलमान खान के सुपरपावर का राज, अक्षय के बारे में कहा- ‘नोट बड़ी तेजी से गिनता है यार…’

कंगना रनौत ने एक और ट्वीट में लिखा था, ‘मुझे भी बॉलीवुड में ऐसा अनुभव हुआ है. सक्सेसफुल होने के बाद कई पार्टियों में जाने के बाद मुझे फिल्मी सितारों के ड्रग्स कनेक्शन का पता चला है. बॉलीवुड का संबंध ड्रग्स, अय्याशी और माफिया से रहा है.’ कंगना रनौत ने लिखा था, ‘फिल्म इंडस्ट्री में कोकीन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नशा है. करीब-करीब हर हाउस पार्टी में कोकीन का इस्तेमाल होता है. इसे शुरुआत में फ्री दिया जाता है. आपने पार्टी के दौरान कब कोकीन का इस्तेमाल कर लिया इसका पता लगाना काफी मुश्किल है.’

इसके अलावा कंगना रनौत ने ऐलान किया था कि ‘वो नोरकोटिक्स ब्यूरो की मदद करने के लिए तैयार हैं.’ साथ ही केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग भी की है. एक ट्वीट में कंगना ने लिखा है ‘उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर को खतरे में डाला है. सुशांत सिंह राजपूत को ‘गंदे सच’ का पता चल गया था लिहाजा उनकी हत्या कर दी गई.’

Posted By: Budhmani Minj