Income Tax Raid : फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के यहां छापेमारी हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभाग की ओर से की गई छापेमारी में करीब 350 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी सामने आई. आईटी अधिकारियों को संदेह है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड हस्तियों पर एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की जांच शुरू होने के बाद उनका डाटा मिटा दिया गया था. अब इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान आया है.

कंगना रनौत ने ट्विटर पर लिखा, आईटी डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि इनके फोन से डेटा डिलीट किया गया है, मनी लॉन्ड्रिंग का केस और स्ट्रेकहोल्डर्स की भागीदारी भी चौंकाने वाली हो सकती है. मुझे संदेह तब हुआ जब मैंने उन्हें कुछ उच्च बजट विरोधी भारत एनीमेशन विज्ञापनों के साथ प्रवासी मजदूरों को भड़काते हुए देखा.

एक और ट्वीट में कंगना लिखती है, डाटा को दोबारा हासिल किया जा सकता है लेकिन ये छोटे प्लेयर हैं. आप सोच सकते हैं फिल्म इंडस्ट्री में इस आतंकवाद की जड़ें कितनी गहरी होंगी. जैसे ये लोग भारत के पैसे का नुकसान कर रहे हैं. सरकार को सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण सेट करना चाहिए. ये लोग इस देश के टुकड़े आतंकवाद को नहीं बेच सकते हैं. जय हिंद.

वहीं, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पर एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘जो चोर होते हैं वो सिर्फ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं. वो सिर्फ गद्दार होते हैं, और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं… क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है.’


Also Read: कंगना ने ‘फटे हुए अमेरिकन जींस’ पर उठाए सवाल, तो ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस की लगाई क्लास

कंगना की आनेवाली फिल्‍में

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना रनोट की आनेवाली दो फिल्मों की रिलीज डेट फिक्स हो चुकी है. कंगना की ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर को रिलीज होगी. वहीं, जे जयललिता की बायोपिक ‘थलैवी’ 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं कंगना इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. वह समाज से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती है. कई बार वो अपने कमेंट्स की वजह से विवादों में आ गई हैं.