Kangana Ranaut on Quit Twitter: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगातार अपने ट्वीट्स के माध्‍यम से महाराष्‍ट्र सरकार और बॉलीवुड पर बरस रही हैं. इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर भी कई सेलेब्स को खूब खरी खोटी सुनाई है. उर्मिला मातोंडकर संग उनकी जुबानी जंग भी जारी है. अब कंगना खुलेआम चुनौती दे दी है कि अगर कोई यह साबित कर दें कि उन्‍होंने यह झगड़ा शुरू किया है तो वह ट्विटर हमेशा के लिए छोड़ देंगी.

उन्‍होंने ट्वीट किया,’ मैं एक बहुत ही लड़ाकू इंसान की तरह लग सकती हूं, लेकिन यह सच नहीं है, मेरा रिकॉर्ड है कि मैंने कभी भी लड़ाई शुरू नहीं की है. मैं ट्विटर छोड़ दूंगा अगर कोई भी यह साबित कर दे. मैंने कभी भी लड़ाई शुरू नहीं की लेकिन मैं हर लड़ाई खत्म करती हूं. भगवान कृष्ण ने कहा कि जब भी कोई आपको लड़ने की चुनौती दे तो उसे अस्वीकार न करें.’

अनुराग कश्‍यप को सुनाई खरी-खोटी

कंगना ने अनुराग कश्‍यप के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,’ ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले अलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेलस चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे.’

Also Read: कंगना रनौत के ‘ड्रग्‍स’ वाले बयान पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, पूछा- तो पीएम मोदी ने क्यों मांगा था साथ?

अनुराग कश्‍यप ने किया था ये ट्वीट

अनुराग कश्‍यप ने कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा था,’ बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका. तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे. देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं. दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता. तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का. जा शेरनी. जय हिंद.’

उर्मिला मातोंडकर को भी दिया जवाब

कंगना ने उर्मिला के बयानों पर रिएक्शन देते हुए उन्‍हें ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’ बताया. टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत कहा कि, उर्मिला मातोंडकर का अपमानजनकर इंटरव्यू देखा जिसमें वह उनके बारे में बात कर रही थी. वह अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती है. वह मेरे संघर्षों का मजाक बना रही हैं. इस आधार पर हमला किया जा रहा है कि मैं बीजेपी को टिकट के लिए खुश करने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन जब उन्हें टिकट मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं मिल सकता. सब को टिकट मिल रहा है.’

Posted By: Budhmani Minj