Kangana Ranaut VS Anurag Kashyap: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इस दौरान उनके एक ट्वीट पर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने तंज कसा है. जिसके बाद कंगना ने अपने स्टाइल में अनुराग कश्यप को जवाब दिया. दरअसल, कंगना ने कहा था कि, ‘मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ कभी समझौता नहीं किया और न कभी करूंगी! जय हिंद.’

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने कंगना के इस क्षत्राणी वाले ट्वीट पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, बस एक तू ही है बहन – ‘इकलौती मणिकर्णिका. तू ना चार पांच को ले के चढ़ जा चीन पे. देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं. दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का. जा शेरनी. जय हिंद’.

जिसके बाद कंगना ने अनुराग के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ओलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेल्स चाहिए. हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फिल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफॉर्ज को लिटरली लेने लगे. इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफी चतुर थे’.

इसके बाद अनुराग ने ट्वीट किया, “तेरी ज़िंदगी ही अब metaphor हो गयी है बहन. हर कही बात भी metaphor है. हर इल्ज़ाम metaphor है. इतना metaphor दे मारा है तुमने Twitter पे कि जनता, बेरोज़गारी generator को तुम्हारा डायलॉग राइटर कहने लग गयी है. जब की मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता तुम कितना अच्छा improvise करती हो’.

अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, ‘मैं देख रही हूं कि आप यहां एक शर्मिंदा हो रहे हैं, शायद ही कोई मतलब हो, वैसे भी इसे और खराब नहीं बनाना चाहती. मैं पीछे हटती हूं, बुरा मत मानो दोस्त कृपया गर्म हल्दी वाला दूध पीओ और सो जाओ, कल एक नया दिन है.’

गौरतलब है कि अनुराग ने कुछ समय पहले कुछ ट्वीट्स के सहारे कहा था कि वे इस नई कंगना को नहीं जानते हैं और कहा था कि सफलता और ताकत का नशा सबको बराबर बहकाता है लेकिन उसे सर पर चढ़ा के कंगना को खत्म किया जा रहा है.

Also Read: भोजपुरी में XYZ नाच होता है तो क्या बॉलीवुड में… अक्षरा ने अनुभव सिन्हा की जमकर ली क्लास, रविकिशन के समर्थन में खड़े हुए भोजपुरी स्टार

Posted By: Divya keshri