भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार रात कोलकाता पहुंचें. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दी थी. अपने दौरे के दौरान वह बृहस्पतिसार को नादिया जिले में संगठन से जुड़ी बैठकें और जनसभाएं करेंगे.

इस्कॉन मंदिर जायेंगे नड्डा

भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘‘गुरुवार को वह सबसे पहले नादिया जिले के मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वह बेथुदाहरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वह कृष्णानगर लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रदर्शन का आकलन करेंगे. वह गुरुवार की शाम को राज्य से रवाना होंगे.

बंगाल में भाजपा ने 18 सीट पर दर्ज की थी जीत

नड्डा का दौरा देश भर के उन 144 लोकसभा क्षेत्रों में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के ‘प्रवास’ अभियान का हिस्सा है जहां पार्टी 2019 के चुनाव में मामूली अंतर से हार गई थी.अगले कुछ महीनों में, नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य की 24 लोकसभा सीट का दौरा करेंगे और इस दौरान वे 12-12 रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में राज्य में 42 में से 18 सीट पर जीत दर्ज की थी.

नड्डा के दौरे को TMC ने अहमियत देने से किया इनकार

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दी थी. तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि नड्डा के दौरे को अहमियत देने से इनकार कर दिया. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘ हमने 2021 विधानसभा चुनाव से पहले देखा था कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल में डेरा डाल दिया था, लेकिन पार्टी को फिर भी हार का ही सामना करना पड़ा.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय

गौरतलब है जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्री अध्यक्ष पद साल 2024 तक बनें रहेंगे. इसकी घोषणा मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. पार्टी सूत्रों की मानें, तो नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में रखी थी, जिसका बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने समर्थन किया.

(भाषा- इनपुट के साथ)