Jitiya Vrat 2023: हर साल अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि से लेकर नवमी तिथि तक महिलाएं जीवित्पुत्रिका का निर्जला व्रत रखकर पूजा करती हैं. इस साल 6 अक्टूबर 2023 को जितिया का पर्व मनाया जाएगा. जीवित्पुत्रिका व्रत को जिउतिया, जितिया या ज्युतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत के पुण्य प्रताप से संतान की आयु लंबी होती है. वहीं, जितिया व्रत करने से नवविवाहित महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है.