रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
जियो यूजर्स के लिए हम एक खास प्लान लेकर आये हैं. आप भी यदि मोबाइल कंपनियों के 28 या 24 दिन के प्लान को लेकर परेशान हैं, तो यह आपके काम की चीज है.
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए एक कैलेंडर महीने की वैधता वाले प्लान को पेश किया है.
Also Read: Jio Recharge Free! सालभर 2.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रीचार्ज का पैसा भी वापसअब महीने में चाहे 30 दिन हों या 31, आपको पूरे महीने की वैधता वाला प्लान मिलेगा. जियो का यह प्लान 259 रुपये का है. जियो कैलेंडर महीने की वैधता वाली प्रीपेड योजना लेकर आने वाली पहली दूरसंचार कंपनी है.
जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 259 रुपये की यह रीचार्ज योजना 1.5 जीबी दैनिक डेटा और असीमित कॉलिंग सुविधाओं के साथ आती है.
Also Read: 15 हजार रुपये में खरीदें 40 इंच वाला Smart TV, सेल खत्म होने से पहले लपक लो डीलरिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक कैलेंडर महीने की है, चाहे महीने में 30 दिन हों या 31 दिन.
इस तरह एक वर्ष में रिचार्ज की संख्या केवल 12 होगी और योजना हर महीने की उसी तारीख को दोहराई जाती है जिस तारीख पर पहली बार रीचार्ज किया गया हो.