Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज! 150 रुपये से कम में भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा
Sasta Jio Recharge 2023 - रिलायंस जियो के इस रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है. इस रीचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मुफ्त एसएमएस जैसी सर्विसेज मिलती हैं. आइए जानते हैं इस प्लान की डीटेल और मिलनेवाले फायदों के बारे में-
![Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज! 150 रुपये से कम में भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/754664d4-a132-4bb4-b475-b3506b98e220/jio_recharge_plans.jpg)
Reliance Jio Ka Sasta Recharge Plan 2023 : देश के शीर्ष उद्यमी मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने सस्ते प्लान्स के लिए जानी जाती है. सस्ते होने के साथ उसमें मिलनेवाले फायदे भी भरपूर होते हैं. आज हम आपको जियो के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताएंगे.
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज इस समय 149 रुपये का आता है. इस रीचार्ज में जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मुफ्त एसएमएस जैसे कई बेनिफिट्स मिलते हैं. जियो के इस प्लान की डीटेल और इसमें मिलनेवाले फायदों के बारे में आइए थोड़ा डीटेल से जानते हैं-
रिलायंस जियो का 149 रुपये वाला प्लान
जियो के सबसे सस्ते प्लान की गिनती में 149 रुपये का प्लान आता है. जियो यूजर्स को 149 रुपये के प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. ग्राहकों को 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है.
जियो का यह प्लान 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस तरह प्लान में कुल 20GB डेटा मिलता है. इस प्लान में 100 SMS के बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यह प्लान उन यूजर्स के लिए सही होगा, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती और जो महंगे रीचार्ज से बचते हैं.
Also Read: Jio यूजर्स को मुकेश अंबानी का गिफ्ट, सस्ते रीचार्ज में डेटा-कॉलिंग के साथ सालभर फ्री मिलेगा यह बेनिफिटरिलायंस जियो का 179 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के सस्ते प्लान्स में 179 रुपये का प्लान भी शामिल है. 179 रुपये के प्लान में मिलनेवाले बेनिफिट्स के बारे में बात करें, तो इसमें जियो के ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है. 100 SMS का फ्री बेनिफिट भी मिलता है.
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 149 रुपये वाले प्लान की तुलना में थोड़ी ज्यादा है. इसमें 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान उनके लिए सही साबित हो सकता है, जिन्हें फोन पर डेटा की लिमिटेड जरूरत पड़ती है.