मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand Live Updates : झारखंड में कोरोना की दस्तक के 60 दिनों बाद आंकड़ा पहुंचकर 610 हो गया है. इनमें 256 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं. रांची में ही कुल 129 मरीजों में 106 घर लौट आये हैं. राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों के 24 जिलों में कोरोना का जाल फैल चुका है. साहिबगंज इकलौता ग्रीन जोन जिला था. यहां भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. ये जेल में हैं. जालंधर से लौटा प्रवासी श्रमिक मोहनपुर उधवा कोरेंटन सेंटर में था, जहां मारपीट मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…