Photos: जय श्री राम के नारों से गूंजा गिरिडीह का इलाका, रामनवमी पर भक्तों में दिख रहा उत्साह 6

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा :  आज 30 मार्च को हर जगह बड़े ही धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि आज ही के दिन भगवान राम प्रकट हुये थे. हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी पूरे गिरिडीह जिले में आस्था के साथ मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर कई जगहों पर भगवा ध्वजा लहराया गया तो शोभायात्रा भी निकाली गयी. वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.

Photos: जय श्री राम के नारों से गूंजा गिरिडीह का इलाका, रामनवमी पर भक्तों में दिख रहा उत्साह 7

मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा रावण को संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था. चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्‍‌नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है. रामनवमी के अवसर पर शहर के कई अखाड़ा कमिटयों की आरे से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

Photos: जय श्री राम के नारों से गूंजा गिरिडीह का इलाका, रामनवमी पर भक्तों में दिख रहा उत्साह 8

जुलूस में शामिल घोड़ा व झांकी लोगों के आकर्षक का केंद्र बना रहा. जय श्रीराम के जयघोष के साथ जुलूस में शामिल लोग बैंडबाजे के धुनों पर थिरकते रहे. वहीं पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन है.

Photos: जय श्री राम के नारों से गूंजा गिरिडीह का इलाका, रामनवमी पर भक्तों में दिख रहा उत्साह 9

वहीं श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छत और आंगन में विधिवत पूजा-अर्चना कर महावीरी पताके फहराए. वहीं शहर के बड़ा चौक में विभिन्न अखाड़ा कमिटियों की ओर एक से बढ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. 

Photos: जय श्री राम के नारों से गूंजा गिरिडीह का इलाका, रामनवमी पर भक्तों में दिख रहा उत्साह 10

रामनवमी जुलूस को लेकर यंहा एसपी अमित रेणु, प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार, एसडीएम विशालदीप खलको, सीओ रवि भूषण, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.