Jharkhand News: लातेहार में बच्चा चोरी कर भाग रही महिला को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस की पूछताछ में खुले कई राज
खुद का बच्चा नहीं हो परेशान लातेहार की एक महिला ने बच्चा चोरी की योजना बनायी. जिसने इसे आसरा दिया, उसके बच्चे को ही चुरा कर महिला मंजू कुमारी भागने लगी. लेकिन, इससे पहले ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उसे पकड़ा गया. इधर, पुलिस की पूछताछ में महिला ने राज खोले.
Jharkhand Crime News (लातेहार) : लातेहार जिला अंतर्गत डुड़ंगी गांव के पास ग्रामीणों ने बच्चा चोर महिला को पकड़ा. जिसने घर में शरण दिया था, उसी के बच्चे को चुरा कर भाग गयी थी महिला. लेकिन, ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही डुड़ंगी गांव के पास पकड़ा. उसके बाद जो बातें सामने आयी वो काफी दिलचस्प थी. ग्रामीणों ने इस महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या है मामला
बच्चा चोरी के आरोप में गिरफ्तार महिला मंजू कुमारी और उसका प्रेमी नागेंद्र सिंह (उक्कामाड़, बरवाडीह) के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विगत कुछ महीनों से दोनों पति-पत्नी के रूप में नागेंद्र सिंह के घर उक्कामाड़ में रह रहे थे. इस दौरान मंजू कुमारी ने नागेंद्र सिंह से झूठ कहा था कि वह गर्भवती हो गयी है. इसी बीच काम की तलाश में नागेंद्र सिंह केरल चला गया.
नागेंद्र सिंह के केरल जाने के बाद मंजू कुमारी अपने मनिका थाना क्षेत्र के हुमामारा गांव मायके आ गयी. गत सोमवार को 7 महीने के बाद नागेंद्र सिंह केरल से लौटा, तो मंजू की खोजबीन करने लगा. इस पर परिजनों ने बताया कि वह अपने मायके चली गयी है. जब मंजू को नागेंद्र के केरल से आने की सूचना मिली, तो उसे यह डर सताने लगी कि वह नागेंद्र सिंह को बच्चा कहां से देगी. तब उसने एक बच्चे की चोरी करने की योजना बनायी.
गत शुक्रवार (29 अक्टूबर, 2021) को वह मनिका से ऑटो पर सवार होकर होटवाग गांव उतरी. शाम हो जाने के कारण ऑटो में उसके साथ आ रहे होटवाग निवासी कमलेश यादव व उसकी पत्नी से एक रात उसके घर में शरण देने की बात कही. इसके बाद कमलेश यादव ने उसे अपने घर में रात बिताने के लिए आसरा दिया.
गत शनिवार (30 अक्टूबर, 2021) की सुबह जब सब काम में व्यस्त हो गये, तो कमलेश यादव के 8 माह के बच्चे राजा को लेकर फरार हो गयी. हालांकि, ग्रामीणों ने उसे डुड़ंगी गांव के पास पकड़ कर पहले तो उसकी पिटायी की और बाद में पुलिस को सौंप दिया.
इधर, थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सौंपे गये महिला चोर के आरोपी में मंजू कुमारी से पूछताछ हुई. इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ. काफी पूछताछ व अन्य जांच-पड़ताल के बाद आरोपी
मंजू कुमारी को रविवार को जेल भेज दिया गया है.
Also Read: रांची के JN कॉलेज के चेक क्लोन मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी, 14 लाख से अधिक की हुई थी निकासी
Posted By : Samir Ranjan.