रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
महुआडांड़ (लातेहार), वसीम अख्तर : झारखंड का सबसे ऊंचा लोध जलप्रपात लातेहार जिले के महुआडांड़ में अवस्थित है. यह झारखंड में सबसे ऊंचा और देश में छठे स्थान पर है. इसकी ऊंचाई 143 मीटर है और यह 63 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला है. बारिश के दिनों में इस जलप्रपात का रौद्र रूप देखा जा सकता है. बूढ़ा नदी पर अवस्थित होने के कारण इसे बूढ़ा घाघ भी कहते हैं.. लोध जलप्रपात के आसपास साल (सखुआ) के घने जंगल हैं. उन जंगलों के बीच से कल-कल करता इस जलप्रपात का बहता पानी मधुर संगीत का एहसास कराता है. 143 मीटर की ऊंचाई से पहाड़ के चट्टान से नीचे गिरते पानी का विहंगम दृश्य इतना मनोरम होता है कि लोग बरबस यहां पहुंचते हैं. मूसलाधार बारिश होती है, तो जलप्रपात की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है.