Jharkhand News: झारखंड में पति-पत्नी और ‘वो’ के चक्कर में मर्डर, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jharkhand News: पति सुंबर टूटी का दूसरी लड़की से अवैध संबंध था. इससे पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा हो रहा था. आवेश में आकर पति ने पत्नी चांदमनी नाग (19 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी. खूंटी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 6:23 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड के खूंटी जिले में पति-पत्नी और ‘वो’ के चक्कर में पति ने अपनी पत्नी (ढुकु विवाह) की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना मारंगहादा थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव की है. बताया जा रहा है कि पति सुंबर टूटी का दूसरी लड़की से अवैध संबंध था. इससे पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा हो रहा था. आवेश में आकर पति ने पत्नी चांदमनी नाग (19 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी. खूंटी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ढुकू विवाह के बाद अवैध संबंध 

पत्नी की हत्या का आरोपी पति सुंबर टूटी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि उसके साथ चांदमनी लिव-इन-रिलेशनशिप (ढुकु विवाह) में रहती थी. इस बीच उसका गांव की दूसरी लकड़ी के साथ अवैध संबंध हो गया. जिसे लेकर उसका पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था. सुंबर भी अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता था. वह पत्नी से अलग अपने दूसरे घर में रहता था. रविवार की शाम चांदमनी साथ में रहने के लिए जिद कर रही थी. जिसे लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया.

Also Read: चारा घोटाला के 5वें मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रुपये जुर्माना
पुलिस ने किया अरेस्ट

आवेश में आकर सुंबर ने चांदमनी की गला दबा कर हत्या कर दी. पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद वह सोने चला गया. इस संबंध में मृतका चांदमनी की मां कुंवारी देवी ने मारंगहादा थाने में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुंबर टूटी को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. छापामारी अभियान में इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, मारंगहादा थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार मंडल और सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: झारखंड सड़क हादसा: बिहार जा रही बस ने बाइक के बाद ट्रक को मारी टक्कर, 2 की मौत, 18 यात्री घायल

रिपोर्ट: चंदन कुमार

Exit mobile version