रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्रों में जिला प्रशासन के द्वारा पटाखे की दुकानों में छापामारी की गई. इस दौरान कई दुकानों में अवैध रूप से पटाखे का भंडारण पाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखों को जब्त कर लिया. दुकानदार के पास पटाखा बिक्री का लाइसेंस भी नहीं था. इसके बावजूद लंबे समय से पटाखा की बिक्री की जा रही थी.
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बरवा टोली चौक अजय उद्यान के समीप एक दुकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किये गये हैं. इस दुकान में पटाखा बेचने का लाइसेंस भी नहीं था, लेकिन अवैध तरीके से लंबे समय से यहां पटाखे की बिक्री की जा रही थी. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था. लोगों को आगाह किया गया था कि अवैध तरीके से पटाखे की बिक्री नहीं करें और अपनी दुकानों में तो कतई पटाखे का भंडारण न करें. इसके लिए ललित नारायण स्टेडियम में पटाखा बेचने की अनुमति दी गई थी और कहा गया था कि जो भी लोग पटाखा बेचना चाहते हैं वह इसके लिए बजाप्ता लाइसेंस बनवा कर ललित नारायण स्टेडियम परिसर में ही पटाखा की बिक्री करेंगे.
जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी लोहरदगा के कुछ दुकानदार पटाखे की अवैध रूप से बिक्री कर रहे थे और उन्होंने लाखों रुपए का पटाखा अपनी दुकानों में भंडारण कर रखा था. छापामारी के बाद से पटाखों का अवैध कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. छापामारी दल में जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, लोहरदगा सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra