रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
झारखंड के सुदूरवर्ती जिले गढ़वा में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. मझिगावां से गढ़वा जाने वाली बस घोड़दाग मोड़ पर पलट गयी. इसमें तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि बस में 50 लोग सवार थे. दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई. गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी. बता दें कि जिस जगह बस पलटी, वहां तीखा मोड़ भी है और एक खाई भी. अगर बस खाई में गिर जाती, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को आसपास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.