रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा को घेरकर 26 दिनों से चल रहे ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर आइइडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार घायल हो गये. घटना मंगलवार अपराह्न करीब 12.30 बजे गोइलकेरा के हाथीबुरु गांव के पास जंगल की है. सीआरपीएफ 60 बटालियन के संजीव कुमार को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.
इसके बाद खेलगांव स्टेडियम से उन्हें एंबुलेंस के जरिये ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मेडिका में इलाज के लिए भरती कराया गया है. चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल दा, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विन भ्रमणशील हैं.
इसकी जानकारी पर बीते 11 जनवरी से जिला पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ बटालियन के जवान संयुक्त अभियान चला रहे हैं. अभियान के दौरान घटना घटी है.
अबतक 13 जवान हो चुके हैं जख्मी :
नक्सलियों ने कोल्हान वन क्षेत्र के टोंटो व गोइलकेरा सीमा क्षेत्र में शरण ले रखा है. सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने जंगल में हर 15- 20 मीटर पर आइइडी बिछा रखा है. इसकी चपेट में आकर अबतक 13 जवान जख्मी हो चुके हैं.