रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
झारखंड के शिक्षा मंत्री और झामुमो के कद्दावर नेता जगरनाथ महतो नहीं रहे. चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में एक दिन पहले उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर आज चेन्नई से रांची पहुंचा. यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शाम को उनका पार्थिव देह बोकारो जिला स्थित उनके पैतृक गांव भंडारीदह पहुंचा. यहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया. जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भंडारीदह से राकेश वर्मा और उदय गिरि की रिपोर्ट