झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद शहर में बढ़ते वायु, ध्वनि व कोयला प्रदूषण की रोकथाम के लिए दायर जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने सुनवाई के दाैरान प्रार्थी का पक्ष सुना. इसके बाद खंडपीठ ने प्रार्थी को धनबाद नगर निगम के अधिवक्ता को याचिका की प्रति देने और नगर निगम से निर्देश लेकर जवाब दायर करने को कहा. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 30 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता साैमित्र बारोई ने पैरवी की. उन्होंने बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है. आइए याचिका दायर कर धनबाद नगर निगम को प्रतिवादी बनाने का आग्रह किया गया है. इस पर धनबाद नगर निगम को जवाब देने को कहा गया. बताते चलें कि प्रार्थी ग्रामीण एकता मंच धनबाद की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी है. इसमें धनबाद शहर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने की मांग की गयी है. प्रार्थी ने कहा है कि धनबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स देखा जाये, तो वह ठीक नहीं है. वहां अत्यधिक प्रदूषण ही दिखता है.

सोमवार की शाम बनियाहीर में पीएम 10 से अधिक मिला पीएम 2.5 का स्तर

कई क्षेत्रों में पीएम 2.5 का स्तर पीएम 10 से अधिक दर्ज किया गया है. सोमवार की शाम बनियाहीर में पीएम 2.5 का स्तर 100 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर से अधिक दर्ज किया गया. शहर में सबसे स्वच्छ हवा आइआइटी आइएसएम कैंपस की है. यहां पीएम 10 और पीएम 2.5 अन्य क्षेत्रों के मुकाबले काफी कम है. यहां सोमवार की शाम सात बजे पीएम 10 का स्तर 30.12 और पीएम 2.5 का स्तर 5.02 दर्ज किया गया.

आपके शहर में पॉल्यूशन का हाल

क्षेत्र पीएम 10 पीएम 2.5

  • बनियाहीर 89.26 117.68

  • चासनाला 90.14 83.21

  • लिलोरी स्थान 98.46 68.72

  • भूदा बस्ती 92.38 58.86

  • एलसी रोड 76.24 63.24

  • आइआइटी कैंपस 30.12 5.02

    (नोट : सभी आंकड़े माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर में)