झारखंड के शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कई वीआईपी पहुंचे. सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन के साथ-साथ झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो और कई मंत्री और वीआईपी भी जगरनाथ महतो के पैतृक गांव पहुंचे. झारखंड टाइगर को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे नेताओं में मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे. रांची से जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. अंतिम यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. बोकारो जिले के भंडारीदह से राकेश वर्मा और उदय गिरि की रिपोर्ट…