हजारीबाग: दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने गया था सकीबुल, दोस्त ने ही चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

हजारीबाग में 14 साल का सकीबुल अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने गया था. इस बीच एक दोस्त ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया.

By Jaya Bharti | December 23, 2023 12:48 PM
an image

हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग के लोह सिंघना थाना क्षेत्र में कोलघाटी झील के समीप 14 वर्षीय सकीबुल अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने गया था. बर्थडे मनाने के दौरान दोस्तों के बीच कहा सुनी हो गई. इसी बीच एक दोस्त ने सकीबुल के पेट में चाकू घोंप दिया. घटना के बाद, तत्काल उसे हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल साकीबुल को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. हालांकि, रास्ते में ही सकीबुल ने दम तोड़ दिया.

मृतक के पिता ने दी जानकारी

मृतक किशोर सकीबुल के पिता अजहर अंसारी ने बताया कि बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान दोस्तों के बीच विवाद हो गया. इसी क्रम में एक दोस्त ने सकीबुल को चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी जान चली गई. घटना को लेकर हजारीबाग लोहसिंघान थाना पुलिस कुछ कहने से परहेज कर रही है. घटना 22 दिसंबर की देर रात 8:00 बजे की है. लोहसिंघना थाना की पुलिस ने बताया कि अब तक घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि, पुलिस सकीबुल को चाकू मारने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.

Also Read: झारखंड: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे चार लोगों की मौत, तीन गंभीर, सभी बिहार के रहने वाले

Exit mobile version