BJP विधायक ढुलू महतो पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, कारोबारी ने कहा- जान से भी मारने की दी धमकी
भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो पर कारोबारी ने 10 लाख रुपये की रंगदारी का आरोप लगाया है, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जबकि विधायक का कहना है कि उसे बादनाम करने की कोशिश की जा रही है
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Trouble-in-Dhulus-house-search.jpg)
धनबाद : बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी बुधवार को राजगंज थाना में दर्ज करायी गयी. इन पर आग्नेयास्त्र चमकाने, चोरी करने, धमकी देने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है.
बोकारो के चंद्रपुरा स्थित एनएसडी काॅलोनी कोलियरी मकोली निवासी हार्डकोक व्यवसायी वरुण कुमार सिंह की शिकायत पर कांड संख्या-15/2022 पर भादंवि की धारा 147, 148, 149, 379, 384, 385, 427, 420बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में ढुलू के अलावा आनंद शर्मा, रामेश्वर महतो, कमल किशोर पांडेय, सुकदेव महतो और केदार यादव तथा अज्ञात 15-20 लोग आरोपी बनाये गये हैं. श्री सिंह महेशपुर में हार्डकोक फैक्ट्री का निर्माण करा रहे हैं.
उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 फरवरी की रात करीब 10.30 बजे 15-20 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस लोगों ने उनके महेशपुर मौजा स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री में धावा बोल दिया. जेसीबी से पूरी चहारदीवारी गिरा दी गयी. अपराधी फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरा व लौह सामग्री ले भागे. वरुण महेशपुर में अपनी निजी जमीन पर पिछले एक वर्ष से हार्डकोक फैक्ट्री का निर्माण करवा रहे हैं. आरोप है कि पिछले सात-आठ माह से बाघमारा विधायक ढुलू महतो व उनके समर्थक उन्हें परेशान कर रहे हैं.
‘फैक्ट्री लगानी है तो मेरे आदमी को पैसे दो’
बकौल श्री सिंह, कुछ दिनों पूर्व संतू महतो (ढांगी), आनंद शर्मा (खरखरी), सुकदेव महतो (कांको), कमल कुमार पांडेय (पंडुकी), रामेश्वर महतो (चिटाही-टुंडू), केदार यादव व अन्य ने निर्माणाधीन फैक्ट्री में आकर धमकी दी थी. इनलोगों ने मोबाइल से विधायक से उनकी बात भी करवायी थी.
उधर से कहा गया-‘मैं विधायक ढुलू महतो बोल रहा हूं. तुम्हें फैक्ट्री लगानी है तो मेरे आदमी को 10 लाख रुपया रंगदारी दो. नहीं तो फैक्ट्री का काम बंद करो. जमीन खाली कर दो.’ वरुण को झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी गयी. वरुण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात तोड़फोड़ के समय कुछ कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर थे. अपराधी तोड़फोड़ करते समय धमकी दे रहे थे कि अपने मालिक को बोल देना या तो 10 लाख रुपये दे अन्यथा फैक्ट्री-जमीन खाली कर दे.
सात-आठ माह पहले भी की थी तोड़फोड़
सात-आठ महीने पहले भी इसी फैक्ट्री में तोड़फोड़ की गयी थी. उस वक्त भी चहारदीवारी को जेसीबी से गिरा दिया गया था. मौके पर मौजूद कर्मचारियों को भाग जाने की धमकी दी गयी थी.
Posted By : Sameer Oraon