मुख्य बातें

Jharkhand coroana News: झारंखड में कोरोना के मामले (Cororna cases Jharkhand)बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को 6 नये कोरोना पॉजिटिव मामले (Cororna Positive Cases) आने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 हो गयी है. हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri) से कल चार नये मामले सामने आये हैं. रांची के हिंदपीढ़ी से एक छोटी बच्ची के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. बच्ची महज 6 साल की है. पलामू जिला के लेस्लीगंज से पहली बार तीन कोरोना पॉसिटिव केस सामने आये हैं. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार लॉकडाउन( Lockdown) की समय सीमा बढ़ाने के मामले में केंद्र सरकार के साथ है और केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन कर रही है. कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…