मुख्य बातें

Coronavirus Jharkhand Live: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 91 हो गयी है. राज्य में कल एक दिन में सबसे ज्यादा 15 मामले दर्ज किये गये. रांची (Coronavirus Ranchi) से 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये . (Hindpiri)हिंदपीढ़ी से (Covid-19) कोरोना पॉजिटिव मामलों की शुरुआत हुई थी. पर अब रांची का कोई भी कोना इससे अछूता नहीं रहा है. पिस्का मोड़ बांस टोली, इमली चौक हरमू, पीपी कंपाउंड, लोवाडीह, चुटिया समेत और कई जगहों से नये मामले सामने आये हैं. (coronavirus Garhwa) गढ़वा से दो और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. दोनों संक्रमितों की उम्र 10 और 12 वर्ष की है. वहीं (coronavirus Jamtara) जामताड़ा से पहली बार कोरोना पॉजिटिव का एक मामला आया है. झारखंड में कोरोना से जुड़ी अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ…