जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने चेन्नइयन एफसी के माइचांग तूफानी खेल को रोकते हुए ड्रॉ खेला. मंगलावर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में माइचांग तूफान के आंशिक प्रकोप के बावजूद फुटबॉल ने लोगों को थोड़ी राहत दी. इस बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में मेजबान जमशदेपुर की टीम ने चेन्नई को 2-2 गोल की बराबरी पर रोक दिया. लगातार चार मैचों में हार का मुंह देखने के वाली जेएफसी के लिये राहत भरा क्षण था. चेन्नइयन एफसी के लिए अटैकिंग मिडफील्डर फारुख चौधरी ने नौवें और अटैकिंग मिडफील्डर निन्थोइंगानबा मीतेई 40वें मिनट में गोल किए. वहीं, जमशेदपुर की ओर से राइट-बैक पछुआउ लालदीनपुइया ने 45 4वें और स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने 90वें मिनट में गोल दागे. जमशेदपुर के राइट-बैक पछुआउ लालदीनपुइया को गोल करने के अलावा रक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. चेन्नइयन एफसी नौ मैचों में दो जीत, तीन ड्रॉ और चार हार से 9 अंक लेकर तालिका में आठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, रेड माइनर्स द्वारा लगातार चार हार के बाद संघर्षपूर्ण ड्रॉ खेलने से हेड कोच स्कॉट कूपर निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे. जमशेदपुर एफसी नौ मैचों में एक जीत, तीन ड्रॉ और पांच हार से छह अंक लेकर तालिका में दसवें स्थान पर बनी हुई है.

चेन्नइ ने नौवें मिनट में ही बनायी बढ़त

मेहमान चेन्नई की टीम ने नौवें मिनट में ही फारुख चौधरी की गोल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली. 40वें मिनट में अटैकिंग मिडफील्डर निन्थोइंगानबा मीतेई ने गोल करके चेन्नइ की बढ़त दोगुनी कर दी. तीन मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 45 4वें मिनट में जमशेदपुर एफसी के राइट-बैक पछुआउ लालदीनपुइया ने गोल करके अंतर को कुछ कम करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया. 90वें मिनट में नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 13वां मुकाबला था और आज पांचवां ड्रॉ खेला गया. चेन्नइयन एफसी ने पांच जीत हासिल की जबकि जमशेदपुर एफसी ने तीन मैच जीते हैं.

पहली बार दस हजार के कम दर्शक पहुंचे स्टेडियम

जेएफसी के इतिहास में पहला मौका था जब दस हजार के कम दर्शक मैदान में पहुंचे थे. 2017 से जब से जेएफसी की टीम टीम खेल रही है, औसतन दर्शकों की संख्या 15 हजार रही है. लेकिन माइचांग तूफान के कारण मात्र 7134 दर्शकों ने ही स्टेडियम में पहुंचकर मैच देखा.

महत्वपूर्ण आंकड़े

जेएफसी बनाम चेन्नई

  • 57.7% पोजेशन 42.3%

  • 72 % पासिंग एक्यूरेसी 63%

  • 02 गोल02

  • 00 ऑफसाइड 02

  • 05 शॉट ऑन टारगेट 04

  • 4 शॉट ऑफ टारगेट 01

  • 360 पासों की संख्या 275

  • 584 टचेज467

  • 10 फाउल 23

  • 03 इंटरसेप्शन 08

  • 34 क्रॉसेज 14

  • 11 कॉर्नर 04

  • 00 रेड कार्ड 00

  • 03 येलो कार्ड 02