रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की डेटिंग लाइफ को लेकर अक्सर अफवाहों का बाजार गर्म रहता है. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी इनदिनों अपनी आगामी फिल्म मिली के प्रमोशन में बिजी है. वहीं उनकी बहन खुशी कपूर जल्द ही फिल्मों में डेब्यू के लिए तैयार है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने खुलासा किया कि वो सिंगल हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने उन अफवाहों का भी जवाब दिया जिसमें ऐसा कहा गया कि जाह्नवी और खुशी दोनों ने ही एक ही शख्स को डेट किया था.
बचपन के बेस्ट फ्रेंड हैं अक्षत राजन
एक इंटरव्यू में जब जान्हवी कपूर से पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में सबसे बुरी चीज क्या पढ़ने को मिली है? इस सवाल का जवाब देते हुए जाह्नवी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘कि मैं अक्षत राजन को डेट कर रही थी, जो मेरे बचपन के बेस्ट फ्रेंड हैं और फिर मेरा उनसे ब्रेकअप हो गया और इसके बाद अब खुशी उन्हें डेट कर रही है.’
सिंगल हैं जान्हवी कपूर
उन्होंने बातचीत में आगे कहा कि, उन दोनों में से किसी ने भी अक्षत को डेट नहीं किया है. जान्हवी ने कहा, “हममें से किसी ने भी उन्हें कभी डेट नहीं किया. हम बचपन से ही एकदूसरे के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं.” बता दें कि जान्हवी का नाम उनके एक और दोस्त ओरहान अवतरमणि के साथ भी जुड़ चुका है. जान्हवी ने इस बात से भी इनकार किया और दावा किया कि ‘वह अभी सिंगल हैं’.
खुशी को डेटिंग के लिए दी थी ये सलाह
इससे पहले फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत के दौरान जान्हवी ने खुशी को डेटिंग सलाह देते हुए कहा था कि वो एक एक्टर को कभी डेट न करें. सिर्फ इसलिए कि मुझे लगता है कि मैं और वह जिस तरह की लड़कियां हैं, ऐसा ही करना बेहतर होगा.” गौरतलब है कि, जान्हवी कपूर ने साल 2018 में धड़क के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. ख़ुशी नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज़ के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Also Read: TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ तो मजबूरियां रही होंगी…
4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘मिली’
जान्हवी कपूर सर्वाइवल थ्रिलर मिली में दिखाई देंगी, जिसमें सनी कौशल और मनोज पाहवा भी हैं. यह फिल्म मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित है और निर्देशक की अपनी 2019 की मलयालम फिल्म हेलेन की रीमेक है. मिली 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.