रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
JAC Board 12th Result: जैक द्वारा आयोजित इंटर आर्ट्स की परीक्षा में दक्षिण पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज, सीनी के तुषार अग्रवाल सरायकेला-खरसावां जिला टॉपर बना है. संभवत: वह कोल्हान टॉपर भी रहा है. तुषार अग्रवाल को 454 अंक ( करीब 91 फीसदी) मिले हैं. तुषार की इच्छा सिविल सर्विसेज में जाना है. यूपीएसी की तैयारी कर प्रशासनिक क्षेत्र में जाने की इच्छा है. तुषार ने बताया कि परीक्षा के दौरान वह रोजाना छह घंटे पढ़ाई करता था. तुषार अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं उनके शिक्षकों की प्रेरणा को देता है. तुषार के पिता श्रवण कुमार अग्रवाल सीनी में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं. तुषार की इस उपलब्धि पर परिजनों में काफी खुशी देखी जा रही है. आस-पड़ोस के लोग भी तुषार को बधाई देने उसके घर पहुंच रहे हैं.
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, राजनगर की अमीषा महतो 437 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवें स्थान प्राप्त की है. अमीषा महतो ने अंग्रेजी में 73, हिन्दी में 84, इतिहास में 95, भुगोल में 90, राजनीतिक शास्त्र में 95, समाजिक विज्ञान में 92 अंक प्राप्त की है. अमीषा महतो आगे पढ़ाई कर शिक्षिका बनना चाहती है. उनके पिता बिंगुल महतो चापाकल मिस्त्री हैं एवं माता सुभाद्रा महतो गृहणी है. वे राजनगर प्रखंड के बड़ा गिधी की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि बड़ी दीदी उषा रानी महतो भी पढ़ाई कर जिले में स्थान लायी थी. उन्हे देखकर ही पढ़ाई जग्रीत हुई और मन लगा कर पढ़ा. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की शिक्षिका एवं माता-पिता को दिया है.
सरायकेला जिला अंतर्गत चौका थाना के घाटदुलमी गांव निवासी दिहाड़ी मजदूर राजमिस्त्री गुणधर सिंह सरदार एवं माता सोमबारी सिंह रेजा का काम करती है. गुणधर सिंह सरदार की बेटी संतोषी सिंह सरदार इंटर कॉमर्स में 411 अंक लाकर जिला टॉप टेन में जगह बनायी है. संतोषी सिंह सरदार आगे की पढ़ाई कॉमर्स में पूरा करना चाहती है. अच्छे अंक का श्रेय अपने शिक्षक को देना चाहती है.
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत इंटर कॉलेज, तिरुलडीह के छात्र सुहेब अंसारी इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 446 अंक लाकर जिला सेकेंड टॉपर बना है. सुहेब अंसारी ने जिले के साथ अपने गांव एवं कॉलेज का भी नाम रोशन किया है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. पिता असलम अंसारी छड़-सीमेंट का व्यवसाय करते हैं. वहीं, मां अफसाना गृहिणी है. सुहेब अंसारी आगे चलकर इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहता है.
खरसावां स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिया विद्यालय, कुचाई की इंटर आर्ट्स की छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. 35 में से 27 छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से पास हुई, वहीं सात सेकेंड डिवीजन प्राप्त की. इस उपलब्धि पर स्कूल की वार्डन ने बताया कि आरती मुंडा को 391 अंक (78.2%), मंजू महतो को 375 अंक (75%) व सुषमा महतो को 365 अंक (73%) मिले हैं.
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, राजनगर की छात्रा मंदाकिनी महतो ने इंटर आर्ट्स में 438 अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. मंदाकिनी महतो को इंग्लिश में 81, हिन्दी में 84, इतिहास में 88, भूगोल में 91, राजनीतिक शास्त्र में 94, सामाजिक विज्ञान में 91अंक मिला है. मंदाकिनी महतो के पिता सुरेंद्र महतो किसान एवं माता रायवारी महतो गृहिणी हैं. मंदाकिनी महतो आगे की पढ़ाई कर शिक्षक बनना चाहती है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दी है.