रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
कोडरमा, गौतम राणा : मैट्रिक, इंटर और आठवीं बोर्ड की परीक्षा में झारखंड स्तर पर शानदार सफलता के बाद कोडरमा जिला ने 11वीं की परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन कर पूरे राज्य में परचम लहराया है. मंगलवार को झारखंड 11वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ है. इस परीक्षा में कोडरमा के 99.74 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल होकर पहले नंबर पर रहे.
कोडरमा बन रहा एजुकेशन हब
बता दें कि इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कोडरमा जिला पूरे राज्य में लगातार दूसरी बार अव्वल रहने का गौरव हासिल किया था. वहीं, आठवीं बोर्ड परीक्षा में पहली बार पूरे राज्य में अव्वल आया था. अब मंगलवार 13 जून, 2023 को जैक द्वारा जारी 11वीं बोर्ड की परीक्षा में भी कोडरमा पूरे राज्य में अव्वल स्थान हासिल कर सबको चौका दिया.
डीसी ने छात्र-छात्राओं को दी बधाई
डीसी आदित्य रंजन ने मैट्रिक, इंटर और आठवीं बोर्ड परीक्षा के बाद 11वीं की परीक्षा के परिणाम में भी पूरे राज्य में कोडरमा के अव्वल रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. डीसी ने कहा कि जिले में पिछले डेढ़ सालों से प्रोजेक्ट रेल और प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत अनुभवी शिक्षकों और पीएमयू टीम द्वारा आठवीं से लेकर 12वीं के छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से साप्ताहिक टेस्ट लेकर विद्यार्थियों को लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
लगातार मॉनिटरिंग का परिणाम
डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि विद्यार्थियों का लगातार मॉनिटरिंग करने का ही परिणाम है कि मैट्रिक, इंटर, आठवीं बोर्ड के बाद 11वीं की परीक्षा में भी कोडरमा पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने में सफलता पायी है. बता दें कि इस साल 11वीं की परीक्षा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 7886 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 7,865 बच्चों ने सफलता प्राप्त किया है.