ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) हाल ही में भाई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के घर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने भाभी मीरा राजपूत (Meera Rajput) के साथ खूब फनी मोमेंट्स एंजॉय किए जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पिछले दिनों मीरा राजपूत ने देवर और अभिनेता ईशान खट्टर के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.

भाभी meera rajput के साथ गेट बंद कर ishaan khatter ने की मस्ती, सोशल मीडिया पर viral हुआ दोनों का ये video 2

ईशान ने भाभी को घर के बाहर किया लॉक, वायरल हुआ वीडियो

हाल ही में ईशान ने भाभी को घर के बाहर डेक पर लॉक कर दिया. वह ईशान से गेट खोलने के लिए भी बोलती हैं. दरअसल, मीरा (Meera Rajput Instagram) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डेक पर लॉक हो जाती हैं और ईशान को गेट खोलने को बोलती हैं. लेकिन ईशान कहते हैं, मुझे नहीं पता कैसे. फिर ईशान ने ये भी कहते हैं, रोको इसे. मीरा बताती हैं कि कैसे वह इस गेट को ओपन कर सकते हैं.

पिछले दिनों मीरा ने ईशान और शाहिद के साथ फोटो शेयर की थी. वो इन दिनों घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं. ईशान और शाहिद भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. शाहिद और मीरा ने 7 जुलाई 2015 में शादी की थी. शादी के बाद मीरा न सिर्फ शाहिद बल्कि पूरे परिवार के क्लोज आ गईं. वह शाहिद के पैरेंट्स, भाई और उनके दोस्तों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं ईशान खट्टर और शाहिद कपूर

शाहिद कपूर आगामी फिल्म ‘जर्सी’ में एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखाई देंगे. यह इसी नाम की हिट तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है. हिंदी वर्जन का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी द्वारा किया जा रहा है. दूसरी ओर ईशान खट्टर फोन भूत में नजर आएंगे. इसमें कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं.

Posted By: Shaurya Punj