भारत गौरव ट्रेन से करें सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन, कानपुर सेंट्रल से होगी चढ़ने-उतरने की सुविधा, जानें किराया
सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए टूरिस्ट इस टूर पैकेज के कंफर्ट क्लास में यात्रा करते हैं, तो उनको प्रति व्यक्ति किराया 42200 रुपए देना होगा. वहीं, इस टूर पैकेज के स्टैंडर्ड कैटिगिरी में सफर करने वाले टूरिस्टों को प्रति व्यक्ति किराया 31800 रुपए देना होगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/93-4-1024x576.jpg)
Bharat Gaurav Jyotirlinga Yatra Special Train: अगर आप सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन का टूर पैकेज लॉन्च हुआ है. 17 से 26 नवंबर के टूर पैकेज में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे, जिसकी बुकिंग आईआरटीसी की वेबसाइट और काउंटर पर शुरू हो गई है. आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक कानपुर सेंट्रल से इस ट्रेन में चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी. इकोनामी स्लीपर क्लास में एक-दो-तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 18,950 प्रति व्यक्ति, थर्ड एसी एक-दो-तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 31,800 रुपए प्रति व्यक्ति और 2एसी में एक-दो-तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 42,200 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे. पैकेज में खाना, नाश्ता के साथ क्लास के हिसाब से होटल में रूम होंगे. वहीं टूर का भाड़ा ईएमआई से भुगतान करने की भी सुविधा है.
इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जाएंगे. 09 रात और 10 दिन के इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास में यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात का शाकाहारी खाना और एसी-नॉन एसी बसों द्वारा लोकल इलाकों में घुमाया जाएगा.
किराया की बात की जाए तो टूरिस्ट इस टूर पैकेज के कंफर्ट क्लास में यात्रा करते हैं, तो उनको प्रति व्यक्ति किराया 42200 रुपए देना होगा. वहीं, इस टूर पैकेज के स्टैंडर्ड कैटिगिरी में सफर करने वाले टूरिस्टों को प्रति व्यक्ति किराया 31800 रुपए देना होगा. इकॉनोमी क्लास में यात्रा करने वाले टूरस्टों को प्रति व्यक्ति किराया 18950 रुपए देना होगा. वहीं, साथ में बच्चा हो तो किराया अलग होगा. इस यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से या IRCTC काउंटर से डायरेक्ट कराई जा सकती है.
गोरखपुर- 8294814463, 8595924273, 8874982530
लखनऊ- 8287930913, 8287930909, 8287930908, 8287930902
कानपुर- 8595924298, 8287930930
प्रयागराज- 859592429, 8287930935
आगरा- 85959 24271, 82879 30917
ग्वालियर- 8595924299
झांसी- 8595924291, 8595924300
मथुरा- 8171606123