Asian Games 2023 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को स्वर्ण, भावुक हुईं दीप्ति की मां, कुछ इस तरह प्रकट की भावनाएं

एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा स्वर्ण जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा की मां सुशिला शर्मा ने क्रिकेट टीम और भारत को बधाई दी है.

By अनुज शर्मा | September 25, 2023 5:52 PM
an image

आगरा. एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा स्वर्ण जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा की मां सुशिला शर्मा ने कहा, “मैं पूरी क्रिकेट टीम और भारत को बधाई देती हूं कि बेटियों ने इतना नाम रोशन किया. यह गौरव की बात है कि भारत की बेटियां विदेश में जाकर देश का नाम रोशन कर रही हैं. यह भारत की जीत है.” दीप्ति शर्मा के भाई और कोच सुमित शर्मा ने बताया, ” आज खुशी का दिन है. आज (सोमवार)चीन में हिंदुस्तान का झंडा लहराया है. दीप्ति लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और आज भी उसने अच्छा कैच पकड़ा.”

Asian games 2023 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को स्वर्ण, भावुक हुईं दीप्ति की मां, कुछ इस तरह प्रकट की भावनाएं 2
स्मृति मंधाना ने कहा, यह बहुत खास बात है

एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य स्मृति मंधाना ने कहा, “यह बहुत खास बात है. यह चीज़ बस टीवी पर ही देखी थी. जिस दिन मेरा मैच था उस दिन नीरज चोपड़ा ने भी गोल्ड जीता था. मैंने फोन कर बोला था कि मैं 10 मिनट देरी से आऊंगी क्योंकि उनका आखिरी राउंड चल रहा था. जिस तरह से राष्ट्रगान बजाया गया और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया, मुझे लगता है कि यह बहुत खास था और मेरी आंखों में आंसू थे. वास्तव में खुशी है कि हम भारतीय दल की पदक तालिका में योगदान दे सके.

Also Read: Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत ने जीता गोल्ड, कुल 10 मेडल के साथ पदक तालिका में लंबी छलांग
Exit mobile version