Happy Birthday Deepak Chahar : आपको अभी हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया वनडे सीरीज याद ही होगी. इस सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया हार के कगार पर खड़ी थी पर दीपक चाहर ने उस हारी हुई बाजी को पलट दी. दीपक चाहर आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के टी-20 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज दीपक चाहर 7 अगस्त को अपना जन्मदीन मनाते हैं. दीपक चाहर स्विंग गेंदबाज हैं और पिछले तीन-चार सालों में आईपीएल के रास्ते उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई. अभी तक का उनका इंटरनेशनल करियर छोटा रहा है लेकिन इसमें वे कई उल्लेखनीय काम कर चुके हैं. आपको यह जान कर हैरानी होगी कि दीपक कोटीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने दीपक को रिजेक्ट कर दिया था.

भारत के पूर्व सलेक्टर और पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने एक बार बताया था कि दीपर चाहर को ग्रेग चैपल ने उनकी हाइट के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था. बता दें कि साल 2008 में दीपक राजस्थान क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहते थे. ट्रायल में चैपल ने कम हाइट के कारण उन्हें बाहर कर दिया था. प्रसाद ने ट्वीट कर बताया कि ग्रेग चैपल ने लंबाई के कारण दीपक चाहर को रिजेक्ट कर दिया था. वह दूसरा काम खोजने को कहा था. इस किस्सा को सुनाते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा था कि खुद पर विश्वास करें और विदेशी कोचों को गंभीरता से नहीं लें.

Also Read: Tokyo Olympics में आज भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, भाला फेंक में होगी जोरदार भिड़ंत

इंडिया टीम ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 3 विकेट से हराया था उसमें दीपक चाहर का बड़ा रोल रहा था. उन्होंने 69 रनों की नाबाद पारी खेल मैच को पलट दिया था. 276 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी टीम इंडिया के 193 रन पर 7 खिलाड़ी पैवेलियन लौट चुके थे. श्रीलंका टीम की जीत पक्की हो चुकी थी. लेकिन दीपक ने ऑलराउंडर प्रदर्शन कर श्रीलंका से जीता हुआ मैच छिन लिया. उन्होंने आठवें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ 84 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई.

आईपीएल 2018 से दीपक चाहर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं और टीम के मुख्य गेंदबाज बन गए.धोनी का भरोसा 2019 में और सही साबित हुआ. इस दौरान दीपक चाहर ने 22 विकेट लिए और वे टूर्नामेंट के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे. इस सीजन में दीपक ने पावरप्ले के साथ ही डेथ ओवर्स में भी चेन्नई के लिए बढ़िया बॉलिंग की.