IND vs PAK, Saff Championship 2023: क्रिकेट का मैदान हो या फिर कोई अन्य खेल, जब भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता हैं फैंस उसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज (21 जून) भारत और पाकिस्तान की फुटबॉल टीमें 5 साल बाद सैफ चैंपियनशिप के मुकाबले में आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह महामुकबला बेंगलुरु के श्री कंटीरवा स्‍टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं इस मुकाबले को भारत में कब-कहां और कैसे लाइव देखा जा सकता है.

5 साल बाद भारत-पाकिस्तान की टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच फुटबॉल के मैदान पर टक्कर 5 सालों के बाद होगी. आखिरी बार दोनों टीमें 2018 के सैफ चैंपिनशिप में ही टकराई थीं. वहीं 2014 के बाद पाकिस्तान की फुटबॉल टीम भारत दौरे पर है. तब दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेला गया था. अगर रैंकिंग और प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमों में जमीन आसमान का अंतर है. आठ बार की चैम्पियन भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 95वें नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान 195वें नंबर पर है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 26 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें टीम इंडिया को 13 जीत मिली है और 10 मुकाबले ड्रॉ रहा है. पाकिस्तान को सिर्फ तीन जीत मिली है.

भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच फुटबॉल मैच कब खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज यानि 21 जून को खेला जाएगा.

भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच सैफ चैंपियनशिप का मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा?

भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला बेंगलुरु के कंटीरवा स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

यह मैच दोनों टीमों के बीच कितने बजे शुरू होगा?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच सैफ चैंपियनशिप मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच सैफ चैंपियनशिप मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप फेनकोड ऐप पर देख सकते हैं.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच सैफ चैंपियनशिप मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?

भारत और पाकिस्‍तान के बीच सैफ चैंपियनशिप मैच का लाइव प्रसारण यूरोस्‍पोर्ट पर दे किया जाएगा. वहीं आप इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं.

Also Read: Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बने पहले खिलाड़ी, विजयी गोल दागकर मनाया जश्न