वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है. इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. लेकिन अगर मैच के दौरान बारिश आ जाए और रुके ही ना तो क्या होगा. 15 नवंबर का मैच अगर बारिश की वजह से धूल जाता है तो किस टीम को फायदा होगा. क्या भारत को अंक तालिका में टॉप पर होने की वजह से विजयी घोषित कर दिया जाएगा.आईसीसी ने इसके लिए अलग तैयारी की है. इस वीडियो में है हर सवाल का जवाब.