India vs Afghanistan: भारतीय फुटबॉल टीम विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 क्वालिफायर्स में मंगलवार को यहां जब अफगानिस्तान का सामना करेगी, तो गोल मशीन सुनील छेत्री की निगाह एक और गोल करके विश्व में सर्वाधिक गोल करने वाले फटबॉलरों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल होने पर टिकी रहेगी. ओमान की अफगानिस्तान पर शुक्रवार को 2-1 से जीत के बाद भारत को अब एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए इस मैच में केवल ड्रॉ की जरूरत है. छेत्री यदि मैच में हैट्रिक बना देते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में महान पेले की बराबरी कर लेंगे.

रिकॉर्ड बनाने से एक गोल दूर सुनील छेत्री

छेत्री (Sunil Chhetri) को सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के लिए केवल एक गोल की जरूरत है, जिसे वह अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से हासिल कर सकते हैं. छेत्री की अगुआई में भारत ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हरा कर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में लंबे समय से चले आ रहे जीत के इंतजार को खत्म किया था. इस मैच में छेत्री ने दो गोल किये थे. इसके बाद भारत के इस करिश्माई फुटबॉलर पर ही सभी की नजरें टिकी हैं, जो लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ कर सर्वाधिक गोल करने वाले सक्रिय फुटबालरों में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.

Also Read: Euro Cup 2020: मैच देखने आई लड़की को दिल दे बैठा शख्स, स्टेडियम में ही कर दिया प्रपोज, अब इस रोमांटिक वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

छत्तीस वर्षीय छेत्री ने अब तक 74 गोल किये हैं और वह अगले मैच में इसमें और गोल जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भारतीय टीम यदि अगले मैच में हार टाल देती है, तो वह ग्रुप में तीसरे स्थान पर रह कर अभियान का अंत करेगा. यह पिछली बार के पांचवें स्थान से बेहतर परिणाम होगा.