टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को सिडनी में जिम्बाब्वे के हाथों 1 रन से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम का खूब मजाक बनाया जा रहा है. पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ पूर्व पाक क्रिकटरों ने भी पाक टीम की आलोचना की. वसीम अकरम, शोएब मलिक और वकार यूनिस ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार पर बाबर आजम एंड टीम पर तीखा हमला किया. वहीं शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद भविष्यवाणी की है. शोएब ने कहा कि ‘पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण से स्वदेश लौट जाएगी और भारत भी सेमीफाइलन से बाहर हो जाएगा.’

अगले हफ्ते भारत भी हो जाएगा बाहर: शोएब अख्तर

पाकिस्तान टीम की हार के बाद शोएब अख्तर ने कहा पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 चरण से स्वदेश लौटने की संभावना है और भारत भी सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा.’ अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने पहले ही पाकिस्तान से कहा था कि वे इस सप्ताह वापस आएंगे और भारत सेमीफाइनल में खेलने के बाद अगले हफ्ते वापस आएगा. वो भी कोई तीस मार खां नहीं है और हम भी बदतर हैं.’ बता दें कि भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ लगातार जीत के साथ ग्रुप 2 में शीर्ष पर है. अगर टीम इंडिया रविवार को अपने अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने में सफल होते हैं तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.



Also Read: T20 World Cup 2022: Pakistan की हार पर जिम्बाब्वे राष्ट्रपति ने लिये मजे, देखें पाक PM का Savage रिप्लाई
आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना सकी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 129 रन पर रोककर गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 1 रन से मैच हार गई. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को केवल 11 रन की जरूरत थी, लेकिन पाक टीम केवल 9 रन ही बना पायी. बता दें कि यह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम लक्ष्य था जिसका पाकिस्तान पीछा करने में विफल रह. इस पर अख्तर ने कहा कि बाबर आजम एक ‘खराब कप्तान’ हैं और टीम का मीडिल ऑडर भी अच्छा नहीं है. वहीं जिम्बाब्वे के हाथों शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.