Asian Champions Trophy Hockey: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री
पाकिस्तान इस हार के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि जापान चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में पहुंचा. भारत शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे नंबर पर रहे मलेशिया और तीसरे नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के बीच होगा.
![Asian Champions Trophy Hockey: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/505d2d4e-b944-4e18-a9fe-f5176607036a/India_vs_Pakistan_1.jpg)
भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदाकप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने बुधवार को यहां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के राउंड रोबिन लीग के आखिरी मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से हराकर शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.
भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (15वें और 23वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल किए. जुगराज सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में मैदानी गोल दागा.
पाकिस्तान इस हार के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि जापान चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में पहुंचा. भारत शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे नंबर पर रहे मलेशिया और तीसरे नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के बीच होगा.
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम पांच मैचों में से चार में धमाकेदार जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी बनी हुई है. भारतीय टीम के कुल 13 प्वाइंट हैं. जबकि मलेशिया की टीम भी 5 मैच खेलकर 4 में जीत दर्ज कर 12 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है.
जबकि पाकिस्तान की टीम को पांच मैचों में केवल एक में जीत मिली है. पाकिस्तान की टीम 5 अंक के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गयी है. जबकि चीन की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, पाकिस्तान, मलेशिया, जापान, चीन और कोरिया की टीम ने हिस्सा लिया है.
11 अगस्त को पहले सेमीफाइनल में मलेशिया और कोरिया की टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि उसी दिन दूसरे सेमीफाइनल में भारत और जापान के बीच भिड़ंत होगी. फाइनल मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा.