भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे 22 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा वनडे 24 सितंबर को होल्कर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में 27 सितंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से होगी और 3 दिसंबर को पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. आइये सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय में जो रिकॉर्ड बने हैं उसके बारे में जानें…