कानपुर: आईआईटी कानपुर, यूपी (IIT Kanpur) प्रोफेसर समीर खांडेकर की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वह आईआईटी परिसर में ही एलुमनाई मीट के दौरान मंच पर अपनी बात कह रहे थे, इसी दौरान वह मंच पर ही गिर पड़े. जब थोड़ी देर तक वह उठे नहीं तो कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. उन्हें लोगों ने उठाया और हैलट अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रो. समीर खांडेकर आईआईटी कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर साइंटिस्ट और डीन स्टूडेंट अफेयर थे. 55 साल के प्रो. समीर आईआईटी एलुमनाई मीट में हेल्थ पर अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. बताया जा रहा है कि उनके परिवार में पत्नी और बेटा प्रवाह खांडेकर है. प्रवाह कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है. उसे पिता के निधन की जानकारी दे दी गयी है. बेटे के आने के बाद प्रो. समीर का अंतिम संस्कार होगा.

आईआईटी से मिली जानकारी के अनुसार प्रो. समीर खांडेकर का जन्म10 नवंबर 1971 को जबलपुर में हुआ था. वर्ष 2000 में आईआईटी कानपुर से बीटेक किया. इसके बाद जर्मनी से पीएचडी की. 2004 में वह आईआईटी कानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद नियुक्त हो गये. 2023 में उन्हें डीन स्टूडेंट अफेयर बनाया गया था. प्रो. खांडेकर के नाम पर 8 पेटेंट हैं.

Also Read: Covid 19: कोविड-19 के चलते क्रिसमस, नए साल पर नोएडा वासियों को एहतियात बरतने की सलाह

बताया जा रहा है कि प्रो. खांडेकर को बीते कई साल कोलेस्ट्राल बढ़ा होने की शिकायत थी. इसके लिये वह जरूरी दवाएं भी ले रहे थे. उनके नजदीकी एक प्रोफेसर के अनुसार वह बुधवार को शिक्षा सोपान आश्रम आये थे. उन्होंने बच्चों को विज्ञान पढ़ाया था. एलुमनाई मीट में वह हेल्थ विषय पर अपना व्याख्यान दे रहे थे. उन्होंने लोगों को सलाह दी थी कि वह अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Also Read: UP Police Bharti: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के विभिन्न पदों पर परीक्षा 30 दिसंबर को, 2 जनवरी को इनका एग्जाम