रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
ICAI Final Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज, 5 जुलाई को आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल मई परीक्षा परिणाम 2023 घोषित कर दिया है. इसे सभी उपस्थित उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक साइट icai.nic.in पर देख सकते हैं.
ऑल इंडिया टॉपर प्रथम रैंक- जैन अक्षय रमेश, अहमदाबाद, 616/800, 77.00%
ऑल इंडिया सेकेंड रैंक- कल्पेश जैन जी, चेन्नई, 603/800, 75.38%
ऑल इंडिया तीसरी रैंक- प्रखर वार्ष्णेय, नयी दिल्ली, 75.38, 71.75%
ऑल इंडिया टॉपर प्रथम रैंक- वाई गोकुल साई श्रीकर, हैदराबाद, 688/800, 86.00%
ऑल इंडिया सेकेंड रैंक- नूर सिंगला, पटियाला, 682/800, 85.25%
ऑल इंडिया तीसरी रैंक- काव्य संदीप कोठारी, मुंबई, 678/800, 84.75%
ग्रुप I
अपीयर्ड: 100781
पास:19103
पास प्रतिशत: 18.95 प्रतिशत
ग्रुप II
अपीयर्ड: 81956
पास:19208
पास प्रतिशत: 23.44 प्रतिशत
दोनों ग्रुप
अपीयर्ड: 39195
पास: 4014
पास प्रतिशत: 10.24 प्रतिशत
आईसीएआई परिणामों के साथ जून परीक्षा रैंक होल्डर्स की एक मेरिट लिस्ट जारी करेगा. यह icai.nic.in पर उपलब्ध होगा.
रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियलआईसीएआई परिणाम ऑनलाइन जांचने के लिए ये जानकारी तैयार रखें:
रोल नंबर.
रजिस्ट्रेशन नंबर.
आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
अब, इंटर या फाइनल रिजल्ट टैब खोलें.
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें और लॉगइन करें.
परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.
icai.org
icai.nic.in
ICAI Result 2023: कब हुई थी परीक्षासीए इंटर और फाइनल परीक्षा मई 2023 में आयोजित की गई थी. परीक्षा 2 मई को शुरू हुई थी और 18 मई, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर समाप्त हुई थी. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स और अन्य डिटेल्स आगे चेक करें.