रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Holika Dahan 2023 Upay: पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन यानि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को होली खेली जाती है. इस बार होली 8 मार्च 2023 को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार होली का पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. देश में हजारों सालों में होली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है और इस त्योहार का ऐतिहासिक महत्व भी है.
होलिका दहन 2023
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च दिन मंगलवार को शाम 04 बजकर 17 मिनट पर प्रारंभ होगी और इस तिथि का समापन 07 मार्च दिन बुधवार को शाम 06 बजकर 09 मिनट पर होगा. फाल्गुन पूर्णिमा तिथि में प्रदोष काल में होलिका दहन होती है. ऐसे में इस साल होलिका दहन 07 मार्च दिन मंगलवार को है.
इस साल कब है होली
8 मार्च को रंगों की होली (Holi of Colours) खेली जाएगी. स्मृतिसार नामक शास्त्र के मुताबिक जिस वर्ष फाल्गुन की पूर्णिमा तिथि दो दिन के प्रदोष को स्पर्श करे, तब दूसरी पूर्णिमा यानी अगले दिन में होली जलाना चाहिए. इस बार भी पूर्णिमा तिथि 6 मार्च और 7 मार्च दोनों दिन प्रदोष काल को स्पर्श कर रही है, ऐसे में 7 मार्च को होलिका दहन करना शुभ होगा.
होलिका दहन के दिन कर लें ये आसान उपाय
नौकरी और कारोबार में लाभ पाने का उपाय
होलिका दहन के दिन सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु और राधा-कृष्ण की पूजा करें. इसके बाद शाम को परिवार का एक सदस्य एक नारियल लेकर पूरे परिवार के ऊपर से वार दे और उसे होलिका दहन की आग में डाल दें. यह टोटका पैसे आने के ढेरों रास्ते खोल देगा.
पैसों की तंगी दूर करने का टोटका
दान करने का बहुत महत्व है. खास मौकों पर दान करने से तो उसका कई गुना ज्यादा फायदा मिलता है. होलिका दहन का दिन भी ऐसा ही खास है. छोटी होली के दिन दान करने से धन की कमी दूर होती है. यह उपाय आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. .
आर्थिक संकट से उबरने का उपाय
यदि किसी आर्थिक संकट में फंस गए हैं या आर्थिक समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं तो होलिका दहन से पहले लकड़ी के ढेर की पूजा करके उसे मिठाई-फल का भोग लगाएं. इसके बाद होलिका दहन के समय गेहूं, मटर और चना को होलिका की आग में अर्पित कर दें. यह उपाय यदि घर की महिला करे तो मां लक्ष्मी खूब प्रसन्न होती हैं और जल्द ही सारे आर्थिक संकट खत्म हो जाते हैं.