Hockey World Cup: पूरा ध्यान भारत को इंग्लैंड के खिलाफ भी जीत दिलाने पर, उपकप्तान अमित रोहिदास ने कही यह बात
भारतीय हॉकी टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में स्पेन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. रविवार को भारत का मुकाबला मजबूत इंग्लैंड से होगा. टीम के उपकप्तान अमित रोहिदास को अपने होम ग्राउंंड पर एक और बड़ी जीत की उम्मीद है. इस जीत के बाद भारत अंतिम आठ में पहुंच जायेगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/india-16-1024x662.jpg)
राउरकेला : भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 15वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में पूल ए के रविवार के अहम ‘इम्तिहान’ में खरा उतरने में ओडिशा के लाल उपकप्तान फुलबैक अमित रोहिदास के साथ फुलबैक जर्मनप्रीत सिंह की भूमिका अहम रहने वाली है. भारतीय टीम ने शनिवार रात करीब डेढ़ घंटा इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले प्रैक्टिस में बहुत पसीना बहाया. भारतीय टीम जेहनी तौर पर इंग्लैंड से निपटने को तैयार दिखी.
भारत का सामना मजबूत इंग्लैंड से
अपने घर में उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अमित रोहिदास किले की चौकसी के साथ भारत को इंग्लैंड के खिलाफ भी जीत दिलाने को बेताब हैं. अमित रोहिदास ने कहा, ‘बेशक इंग्लैंड की टीम मजबूत है लेकिन हम उसके खिलाफ बीते बरस बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में खेल चुके हैं. हम इंग्लैंड के खेल से वाकिफ हैं.
एक जीत के साथ अंतिम 8 में पहुंच सकता है भारत
उन्होंने कहा कि हम बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड से राष्ट्रमंडल खेलों में अपने पिछले मैच में ड्रॉ पर मजबूर हुए थे. अब यह अतीत है. अब पूरा ध्यान भारत को इंग्लैंड के खिलाफ भी जीत दिलाने पर है. हमारी कोशिश अपनी ताकत पर भरोसा कर इंग्लैंड पर जीत के साथ सीधे क्वॉर्टर फाइनल में स्थान पाने पर है. हमारी टीम की सबसे बढ़िया बात यह है कि सभी को एक दूसरे की ताकत पर विश्वास है. स्पेन पर पहले मैच में जीत से हमारी टीम का हौसला बढ़ा है.
Also Read: Hockey World Cup 2023: दूसरे मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत, आसान नहीं होगी जीत, जानें कब और कहां देखें लाइव
जर्मनप्रीत सिंह ने कही यह बात
वहीं, भारत की रक्षापंक्ति की अहम कड़ी फुलबैक जर्मनप्रीत ने कहा, ‘बेशक मुझे फुलबैक के रूप में खेलने के बावजूद आगे जाकर खुद हमने बोलना पसंद है. बावजूद इसके मैं इंग्लैंड के खिलाफ अपने किले की चौकसी की जिम्मेदारी निभाना ही ज्यादा पसंद करूंगा. हम अपने किले की उम्मीदों के मुताबिक चौकसी करने में कामयाब रहे तो जरूर ही लगातार दूसरी जीत के साथ सीधे अंतिम आठ में पहुंचने की आस कर सकते हैं.