Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब काफी बढ़ गया है. इस मामले में अब बॉलीवुड स्टार्स भी खुलकर बोल रहे है. जावेद अख्तर, स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा, कमल हासन ने इसपर अपनी राय दी है. इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी एक पोस्ट किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एक्ट्रेस के पोस्ट पर शबाना आजमी ने जवाब दिया है.

कंगना रनौत का पोस्ट

कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती. एक्ट्रेस ने हिजाब विवाद पर एक फोटो शेयर किया था. इस तसवीर में 1973 ईरान की महिलाएं बिकिनी में दिख रही है और दूसरी फोटो में महिलाएं बुर्का पहने दिख रही है. इसपर एक्ट्रेस लिखती है, अगर हिम्मत दिखाना चाहती हैं तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनें.. आजाद होना सीखें, खुद को पिंजरे में न रखें.’

कंगना रनौत के पोस्ट पर आया शबाना आजमी का जवाब

कंगना रनौत के इस पोस्ट पर दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने लिखा, अगर मैं गलत हूं तो बताएं, अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है और जब मैंने पिछली बार चेक किया था, तो भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य था?

‘मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में…’

वहीं, गीतकार औऱ शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर ने ‘बुर्का-विवाद’ पर बीते दिन ट्वीट कर लिखा था, मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा. मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन इसके साथ ही मैं उन गुंडों की भीड़ के लिए मेरे मन में बड़ा तिरस्कार है, जो कुछ लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. उसमें भी वे सफल नहीं हो पा रहे है. क्या उनके हिसाब से यही मर्दानगी है. अफ़सोस की बात है.

Also Read: हिजाब विवाद पर जावेद अख्तर का रिएक्शन, बोले- लड़कियों को धमकाने वाले गुंडों से पूछता हूं, ये मर्दानगी है?

‘ये गुंडे ही थे…’

बॉलीवुड एक्टर जीशान अयूब ने इसपर लिखा था, इनके स्कूल कॅालेज जाने का कोई फायदा नहीं हुआ और ना होगा. ये गुंडे ही थे और है. आप लोग अपने बच्चे पहचान लो. अपनी पीढ़ी ऐसी बनाने के लिए वोट किया था आपने. इस लड़की की हिम्मत की दाद देता हूं.