बरेली-नैनीताल हाईवे पर दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, पिता की मौत, बेटा घायल, घर में मचा कोहराम

बरेली-नैनीताल हाइवे पर दो बाइकों में टक्कर हो गई. इससे बाइक सवार पिता की मौत हो गई. लेकिन, मृतक का बेटा गंभीर रूप से घायल है. उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2023 10:09 AM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली-नैनीताल हाइवे पर दो बाइकों में टक्कर हो गई. इससे बाइक सवार पिता की मौत हो गई. लेकिन, मृतक का बेटा गंभीर रूप से घायल है. उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के ससुर जाकिर अली ने बताया कि पीलीभीत के जहानाबाद जतीपुर मदरसा निवासी दामाद अफसर अली अपने बेटे शाहबाज के साथ रिछा गए थे. इस दौरान देवरनिया थाना क्षेत्र के बकैनिया के पास सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे दामाद अफसर अली (42) की मौत हो गई. उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है.

सीसीटीवी से आरोपी बाइक सवार की तलाश

इस दौरान आरोपी बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की खबर मृतक के परिजनों को लगी. वह तुरंत पहुंचे. मगर, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करने को तहरीर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. मगर, वह हाथ नहीं आया. इसके बाद पुलिस रास्ते की दुकान और मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी बाइक सवार की तलाश में जुटी है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे वालों को चिन्हित किया गया है.

पुलिस ने सब्जी विक्रेता का कराया पीएम

शहर के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरपुर जसौली निवासी सुरेश मौर्य (28 वर्ष) का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था. पुलिस ने उसकी शिनाख्त परिजनों से कराई. परिजनों ने बताया कि सुरेश मौर्य तीन भाइयों में सबसे छोटा था और सब्जी बेचकर गुजारा करता था. वह बिना बताए घर से बाहर गया था, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद किला रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने पर उसे अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सुरेश घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजन उसका तलाश करने में जुट गए. उसका कुछ पता नहीं चला. सुरेश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: UP News : बरेली में 23 से कार्तिक मेला में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु , जानें – कब होगा मुख्य स्नान

Next Article

Exit mobile version