रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Hazaribagh News: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हजारीबाग जिला. इसी हजारीबाग जिला के चौपारण प्रखंड के एक युवक को ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने सम्मानित किया है. युवक का नाम है आकाश गौरव. ब्लॉक मोड़ स्थित मूर्ति मार्केट के मालिक अरुण वर्णवाल के पुत्र आकाश गौरव को एलन मस्क ने अमेरिका में सम्मानित किया.
ट्विटर और मस्क के दिल में आकाश ने बनायी जगह
एक ओर ट्विटर के मालिक एलन मस्क अपनी कंपनी से लोगों को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं, तो वहीं चौपारण के होनहार युवा के मुरीद हो गये हैं. ट्विटर और उसके मालिक दोनों के दिल में आकाश गौरव ने जगह बना ली है. इससे चौपारण के लोगों के साथ-साथ आकाश के रिश्तेदार भी बेहद खुश हैं. आकाश को यह सम्मान ट्विटर में उनके बेहतर कार्यों की वजह से मिला है. आकाश ने ट्विटर में कई बेहतर कार्य किये हैं, जिसकी वजह से उन्होंने कंपनी में अपना अलग मुकाम बनाया है.
Also Read: हजारीबाग के चौपारण में बहेगी ज्ञान एवं अध्यात्म की गंगा, इस्कॉन को दान में मिले 2 एकड़ जमीन
कंपनी के लोगों ने आकाश गौरव को दी बधाई
आकाश गौरव को अमेरिका में सम्मानित किये जाने पर उनके परिवार एवं उनकी पिता की कंपनी के एमडी निया आलम, सतीश कुमार, मंटू कुमार, बिनोद सिंह, बबलू कुमार, एमडी मकसूद, तालेश्वर लाल वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, रिशु वर्णवाल, अशोक वर्णवाल सहित कई लोगों ने बधाई दी है.
Also Read: झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने मेयरों के आरक्षण की सूची जारी की, रांची SC, हजारीबाग ST के लिए रिजर्व