हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल सीएम मनोहर लाल खट्टर  भेष बदलकर दशहरा मेला देखने पंचकूला पहुंचे थे. उनके साथ न तो कोई सुरक्षा गार्ड था और ना ही कोई प्रोटोकॉल. खाकी रंग की पेंट, कमीज और आधी बाजू की जैकेट के साथ उन्होंने मुंह पर सफेद रंग का परना ओढ़ रखा था. इसके अलावा उन्होंने आंखों पर चश्मा और सिर पर केसरी रंग की टोपी पहन रखी थी.

भेष बदलकर घूम रहे थे मेला

सीएम खट्टर का भेष बदलकर मेले घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीएम मनोहर लाल चौकीदार का भेष बदलकर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड में मेला देखने पहुंचे थे. मेले में वो सुरक्षा घेरा तोड़कर घूमते नजर आए थे. गौरतलब है कि हाल के दिनों में हरियाणा सीएम सोशल मीडिया में काफी चर्चा में रहे. भेष बदलकर मेला देखने आने से पहले वो बुलेट चलाते हुए भी नजर आए थे. 

https://twitter.com/iAnkitbhardwaj2/status/1722190102846464343