Hariyali teej 2023: पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली सुहागिनें जानें जरुरी बातें और पूजन सामग्री 9

Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज देश में मनाए जाने वाले तीन महत्वपूर्ण तीज त्योहारों में से एक है. हरियाली तीज पर भगवान शिव और देवी पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. हरियाली तीज का व्रत हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर रखा जाता है. यह त्योहार इस साल 19 अगस्त 2023 को है.

Hariyali teej 2023: पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली सुहागिनें जानें जरुरी बातें और पूजन सामग्री 10

हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी युवतियां अच्छे वर की कामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं.

Hariyali teej 2023: पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली सुहागिनें जानें जरुरी बातें और पूजन सामग्री 11

हरियाली तीज पर शिव-पार्वती की पूजा विधि-विधान से की जानी चाहिए. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और पूरे सोलह श्रृंगार कर शिव-गौरी की पूजा करती हैं.

Hariyali teej 2023: पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली सुहागिनें जानें जरुरी बातें और पूजन सामग्री 12

हरियाली तीज की पूजा के लिए सोलह श्रृंगार का बहुत ज्यादा महत्व होता है. इस दिन कुछ पूजा सामग्रियों का होना अति आवश्यक होता है.

Hariyali teej 2023: पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली सुहागिनें जानें जरुरी बातें और पूजन सामग्री 13

हरियाली तीज की पूजा सामग्री

हरियाली तीज की पूजा के लिए सबसे पहले मां पार्वती और शिवजी की मूर्ति रखें. इसके साथ ही एक चौकी भी तैयार करें. पूजा सामग्री के लिए आप पीला वस्त्र, कच्चा सूत, नए वस्त्र, केला के पत्ते रखें.

Hariyali teej 2023: पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली सुहागिनें जानें जरुरी बातें और पूजन सामग्री 14

पूजा थाली में बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, जनेऊ, जटा नारियल, सुपारी, कलश, अक्षत या चावल, दूर्वा घास, घी, कपूर, अबीर-गुलाल, श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, मिश्री, शहद, पंचामृत रखें.

Hariyali teej 2023: पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली सुहागिनें जानें जरुरी बातें और पूजन सामग्री 15

मां पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें

हरियाली तीज के दिन खुद श्रृंगार करें. इसके साथ ही मां पार्वती को भी सुहाग की सामग्री चढ़ाएं. मां पार्वती को सुहाग का सामान अर्पित करने के लिए एक हरे रंग की साड़ी रखें.

Hariyali teej 2023: पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली सुहागिनें जानें जरुरी बातें और पूजन सामग्री 16

पूजा थाली में चुनरी और सोलह श्रृंगार से जुड़े सुहाग के सामान में सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, माहौर, खोल, कुमकुम, कंघी, बिछुआ, मेहंदी, दर्पण और इत्र जैसी चीजों को जरूर रखें.