मुख्य बातें

Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 31 को मनाया जायेगा. इस दिन उदयाकाल में पूर्णिमा मिलने के कारण पूरा दिन मान्य होगा. रक्षाबंधन का असली मतलब होता है रक्षा का बंधन. कच्चे धागों का ऐसा बंधन जहां हाथों पर धागे नहीं एक बहन अपने इमोशन बांधती है. अपना प्यार बांधती है. राखी भाई-बहन के प्यार का जश्न मनाने का त्योहार है. यह उस निस्वार्थ प्रेम और विश्वास के बारे में है, जो आपने इतने वर्षों में बनाया है. यह सिर्फ अपने भाई की कलाई पर धागा बांधने और उसके एवज में उपहार लेने से कहीं अधिक है. यह आपकी हार्दिक भावनाओं को व्यक्त करने और उस अविभाज्य बंधन का जश्न मनाने के बारे में है.

Also Read: Mehndi Design PHOTOS: फेस्टिव सीजन में लगाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Also Read: Raksha Bandhan Mehndi Design PHOTOS: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन