Happy Birthday Madhuri Dixit : 54 की हुईं माधुरी दीक्षित, ग्लैमर गर्ल से लेकर मां की भूमिका को बखूबी निभाया पर्दे पर
Happy Birthday Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. वैसे एक्ट्रेस के जलवे और अदाओं के सामने आज की एक्ट्रेस भी फेल हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख, आमिर और सलमान एवं अक्षय कुमार तक स्क्रीन शेयर कर चुकीं माधुरी 90 के दशक में दिलों पर राज करती थीं और आज भी फैंस उनके कायल हैं.चाहे हम आपके हैं कौन की निशा हो या फिर दिल तो पागल है कि पूजा या फिर देवदास की चंद्रमुखी, माधुरी ने हर रोल में फैंस का दिल जीता है. तस्वीरों में देखें माधुरी की जर्नी
Happy birthday madhuri dixit : 54 की हुईं माधुरी दीक्षित, ग्लैमर गर्ल से लेकर मां की भूमिका को बखूबी निभाया पर्दे पर 8
माधुरी दीक्षित ने अपने करियर के शुरुआती दौर में राम लखन, दिल जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाया